देहरादून: हाल ही में 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा ने लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरे जख्म छोड़े हैं। इस हादसे में कई लोगों की भी जान गई और अभी भी कई लोग लापता हैं । धामी सरकार की सतर्कता और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन में ndrf, sdrf और सेना के संयुक्त प्रयास से सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई धामी ने मौके पर रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभालते हुए आपदा पीड़ितों के दुख दर्द को समझा इसी क्रम में धामी सरकार ने प्रभावितों को 6 माह का राशन और मुआवज़े का भी एलान किया है। सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही प्रभावित इलाकों में पहले जैसी सेवाएं सुचारू करने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है प्रभावित इलाकों में दवाइयां राशन सभी चीजें भिजवाई जा रही हैं । इस दौरान धामी ने विपक्ष से भी अपील की है कि विपक्ष राजनीति छोड़कर कर सहायता में सहयोग करे राजनीति करने के लिये अन्य बहुत मुद्दे हैं।