August 11, 2025 2:11 am

धराली से वापिस लौटे सीएम धामी, देहरादून में की राज्यपाल से मुलाक़ात, उत्तरकाशी में आई आपदा मे राहत बचाव कार्यों को लेकर हुई चर्चा

देहरादून:  5 अगस्त को उत्तरकाशी में आई आपदा में सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं । सीएम धामी फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने की लगातार उत्तरकाशी में मोनिटरिंग कर रहे थे अब फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का  रेस्क्यू ऑपरेशन करीब करीब पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी मलबे में हताहत हुए लोगों की तलाश की जा रही है सीएम धामी फिलहाल देहरादून लौट चुके हैं । उत्तरकाशी से लौटने के बाद सीएम धामी ने  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह  से  राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को  राज्य में हाल में आई प्राकृतिक आपदा की स्थिति, राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी दी तथा अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा की।