January 28, 2026 7:36 pm

अगले 24 घंटों में हिमालयी क्षेत्रों में जाने से बचें, इन दो जिलों आ सकता है एवलांच

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में अगले 24 घंटों के लिए एवलांच (हिमस्खलन) की चेतावनी (Orange Alert) जारी की गई है। 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर 29 जनवरी तक हिमस्खलन का मध्यम खतरा है, इसलिए इन क्षेत्रों की यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

एवलांच चेतावनी और सावधानी:

  • प्रभावित क्षेत्र:रुद्रप्रयाग के केदारनाथ, सोनप्रयाग और उत्तरकाशी के पुरोला, बड़कोट, गंगोत्री व आसपास के ऊंचे इलाके।
  • प्रशासनिक निर्देश:चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, और अल्मोड़ा में प्रतिकूल मौसम के कारण 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
  • सुरक्षा उपाय:बर्फीली ढलानों पर जाने से बचें। स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें।
  • मुख्य मार्ग अवरुद्ध:ऋषिकेश-बदरीनाथ और ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई अन्य मार्ग भारी बर्फ के कारण बंद हैं।

पर्यटकों और निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें।