November 13, 2024 3:30 am

शाहजहांपुर: काकोरी एक्शन के नायक अशफाक उल्ला खां की मनाई गई जयंती, डीएम ने मजार की चादरपोशी

साजिद खान की रिपोर्ट

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में काकोरी एक्शन के अमर नायक अशफाक उल्ला खां की जयंती मंगलवार को मनाई गई। डीएम समेत तमाम लोगों ने उनकी मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शहर के मोहल्ला जलाल नगर में स्थित शहीद की मजार पर सुबह कुरानख्वानी का आयोजन किया गया। इसके बाद अमर बलिदानी के परिवार के लोगों ने मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी की। स्कूल के बच्चों ने पुष्प चढ़ाए। इस बीच डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे और अमर नायक को नमन किया।

शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों ने स्वर्णिम इतिहास

डीएम ने कहा कि 1857 से लेकर 1947 तक आजादी की हर जंग में शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों ने स्वर्णिम इतिहास लिखा है। काकोरी एक्शन ने अंग्रेजी हुकूमत को हिलाकर रख दिया था। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धा के फूल चढ़ाए। इस मौके पर शहीद के प्रपौत्र अशफाक उल्ला खान, अफाक उल्लाह खान, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पवन सिंह आदि मौजूद रहे।

बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन से संजीव मेहरोत्रा के साथ क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के मोहम्मद फैजल, ललित चौधरी, छात्र संगठन के कैलाश आदि भी मजार पर पहुंचे और श्रद्धा के फूल चढ़ाए। इस दौरान मुख्य वक्ता इतिहासकार सुधीर विद्यार्थी ने अमर बलिदानी के जीवन और अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला।